Event form में आप खुद के घर में अथवा समाज के बीच होने वाले समारोह की जानकारी दे सकेंगे, जो कि इवेंट पेज पर दिखेगा। लेकिन कृपया ध्यान दें, इवेंट फॉर्म को भरने की आजादी घर के मुखिया या आपके क्षेत्र के प्रतिनिधि को होगा। कृपया आलतू फालतू कुछ भी ना भरे। यदि event का फॉर्म नहीं दिख कर लॉगइन का फॉर्म दिख रहा है। तो संभवत: आपने login नहीं किया है या इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। अत: आपसे निवेदन है कि नीचे के बटन को दबाकर लॉगिन अथवा रजिस्टर लें।
[dm-page]