Show / Remove As Blood Doner

रक्त दाता जोड़े व हटाने के लिए 

___________________________________________________________

  1.  रक्तदाता के रूप में रजिस्टर होने के लिए आपके परिवार का रजिस्टर होना अनिवार्य हैं।

  2.   परिवार का रजिस्टर होने पर Add New Member वाले सेक्शन में जाये, उसे क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा। 

  3.  फॉर्म में एक ऑप्शन आएगा  “रक्तदाता बनना चाहते हैं” मेंहाँ” पर क्लिक करे और सेव कर दें।